एक मुलाकात मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल के साथ…….

NOIDA ROHIT SHARMA

एक मुलाकात मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल के साथ……. 

नए साल 2017 के लिए नोएडा क्षेत्र की जनता को क्या सन्देश देना चाहते हैं 

नए साल की नोएडा क्षेत्र की जनता को हार्दिक शुभकामनायें , और जनता से अपील करना चाहूंगा की अपने आसपास के इलाके को साफ़ सुथरा रखें ,कूड़ा कम से कम करे  और कूड़े को नियत जगह ही फेंकें साथ ही प्राधिकरण की शहर को साफ़ रखने की मुहीम के साथ जुड़ेंगे ताकि स्वक्छ नोएडा और ग्रीन नोएडा का सपना साकार हो जायेगा

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0mvinl_RkyU&w=560&h=315]

नए साल  2017 में  आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेंगी 

नोएडा की बात करें तो जो सुविधाएँ हम शहर वासियों को दे रहे हैं जिनमे पीने का पानी, शहर की  साफ़ सफाई, वाटर ट्रीटमेंट पार्क  ,सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल हो ,स्ट्रीट लाइट है ऐसी सुविधाएँ मुहैया कराने की प्राथमिकता हैं वहीँ नोएडा प्राधिकरण में 2 जनवरी से जो भी अलाटी है उनके लिए हर तरह की सुविधाएँ जैसे ट्रांसफर , प्रदुषण ,कंप्लीशन की बात तो सब ऑनलाइन हो जायेंगे , कमर्सियलश  , ,इंड्रस्टियल और इन्सीटयूसनल प्लाटों के लिए लिए सुविधा ऑनलाइन हो जाएँगी वहीँ रेजिडेंसियल प्लाट  के लिए यह सुविधा फरवरी से चालू हो जायेगीं जिसमें नक्शा और अलाटमेंट भी अब ऑनलाइन रहेगा

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ve69PtWfQDk&w=560&h=315]

नोएडा की बात करें तो वहां काफी चींजे ऑनलाइन हो चुकी हैं ग्रेटर नॉएडा में हेलीपोर्ट,इकोपार्क भी बनाये जा रहे हैं साथ ही शहरी सुविधाएँ और बढ़ाई जा रहीं हैं आने वाले वर्ष में शहरवाशियों को काफी सुविधाएँ मिलेगी ,ग्रेटर नोएडा में निवेशकों को भी सुविधाएँ दी जा रहीं हैं

नोएडा – ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए मेट्रो को तेजी से बनाया जा रहा हैं और जल्द ही ग्रेटर नोएडा में कमर्सियल हेलीकाप्टर सुविधाएँ भी मिलेगी साथ ही  कई नयी यूनिवर्सिटी भी ग्रेटर नोएडा में आयी हैं अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पारदर्शिता के चलते पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी है साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=XyEDFlDr0UA&w=560&h=315]

क्या क्या चुनोतियाँ है आपके सामने 

हर कार्य में चुनोतियाँ  आती हैं  है लेकिन हर काम को आप अच्छे से करें तो वो पूरा होता ही है और आनंद भी मिलता है किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई तरह के विभागों से परमिशन लेनी पड़ती है, बात करें हेलीपोर्ट , नॉएडा मेट्रो ,अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सब अच्छे से पूरा हुआ ..अब स्टेडियम में हम नेशनल और इंटर नेशनल हर तरह का मैच करा सकते हैं जब आप सारी बाधाओ को दूर कर प्रोजेक्ट कम्प्लीट करते हैं तो काफी ख़ुशी मिलती है और सारी थकान दूर हो जाती है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=v2iJxXibD7M&w=560&h=315]

आपके जीवन का सक्सेस मंत्र क्या है 

एक अधिकारी के नाते हम एक सिस्टम के एक छोटे से पुर्जे की तरह है कई विभाग के अधिकारी आपके ऊपर और नीचे होते है लेकिन कोई भी काम जब हम पूरा करते हैं तो पूरी टीम का सहयोग होता है मेरा मानना है की अगर आप किसी काम को सच्चे दिल से करों तो उसमें कामयाबी मिलती ही है ऐसे ही जब मैने नोएडा शहर में साफ़ सफाई का मन बनाया तो सब साथ सभी नीचे के अधिकारी और कर्मचारी साथ आये और शहर में कुछ बदलाव नजर आ रहा है

 

आपका रोलमाडल कौन कौन है जीवन में 

रोल मॉडल जीवन में कई होते हैं जैसे प्राधिकारण में रमा रमन जी के साथ काम करने का मौका मिला ,संजय बुसरेड्डी साहब ,संतोष यादव जी से काफी सीखा ऐसे ही काफी वरिष्ठ अधिकारी जीवन में आये जिनसे  काफी कुछ सिखने को मिला जीवन में कई लोग मिलते है जिन्हें आप अपना रोल मॉडल बना सकते है

 

जीवन में सबसे ज्यादा कौन सी किताबो का प्रभाव पड़ा

कोई भी किताब , किसी जीवनी को जब आप पढ़ते है तो आपको कुछ न कुछ सिखने को मिलता है जैसे जब मैने अब्राहम लिकंन को पढ़ा तो पता चला की वो कितने महान थे लेकिन उनके पीछे कितनी मेहनत , कितना संघर्ष ,कितनीबार वो नाकामयाब  हुए फिर भी हार नही मानी …..यह हमे बहुत सिख देता है

 

किस तरह की फिल्मो और खेलों में आपकी रूचि है 

खेलों की बात करें तो बचपन में क्रिकेट काफी खेला है लेकिन अब बैडमिंटन खेलता हूँ कभी कभी  है वहीँ गजल सुनने का भी काफी शौक है जगजीत सिंह,गुलाम अली और मेहँदी हसन आदि का एक अच्छा कलेक्शन भी है मेरे पास ,वहीँ फ़िल्में भी हफ्ते में कभी कभी कभार देख लेते हैं वहीँ कमल हसन की फिल्म सदमा काफी पसंद है ,पुराने गानो में किशोर कुमार को सुनना बेहद पसंद है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=VIgpOhjGMxw&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.