DM N P SINGH : ELECTION CANDIDATES WILL HAVE TO SEEK PRIOR PERMISSION FOR BULK SMSs
NOIDA ROHIT SHARMA
यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी को है जिसके लिए गौतमबुद्ध नगर में भी 11 फरवरी को मतदान किया जायेगा इसी को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली ही ताकि जिले में सही तरीके से मतदान कराये जा सकें ,जिलाधिकारी ने सुरक्षा ,प्रत्याशियों खर्चे ,वोट करने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी कई मुद्दों पर टेन न्यूज की टीम से विस्तार में बात की वहीँ बल्क मैसेज को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों से बात कर सभी को मैसेज दिया है की कोई धर्म जाति के नाम पर वोट की अपील ना करें ,अगर कोई बल्क मैसेज भेजता है तो उसकी परमिशन लेनी पड़ेगी सोसल मिडिया के माध्यम से कोई भी प्रचार करता है या कोई अफवाह आदि फैलता है तो उस पर भी हमारी नजर रहेगी
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.