DEAD BODY OF YOUNG GIRL FOUND HANGING ON TREE AT NOIDA SECTOR 25
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 25 जल वायु विहार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती का शव पेड़ से संदिग्ध हालात लटका मिला। .. आप को बता दे की मामला सुबह का है जब पार्क में घूमने के लिए आये लोगो ने शव को पेड़ लटका देख पुलिस को सुचना दी। .. जिसके बाद मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आप को बता दे की जिस पार्क में युवती का शव का शव मिला है वहा से चंद कदमो की दुरी में आरुषि का भी घर है। .. वही युवती की शव को देख कर लग रहा है की 18 साल उम्र है और अभी तक युवती की पहचान भी नही हो पायी है। .. वही मोके पर खड़े लोगो ने बताया की बताया पार्क में मौजूद नीम के पेड़ पर 30 फ़ीट उचाई पर युवती का शव लटका हुआ था। .. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पायेगा की युवती की हत्या की गयी या फिर आत्महत्या की।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.