DPS WORLD SCHOOL GR NOIDA WEST GIRL ALLEGEDLY INJURED DURING KARATE DIES AT HOSPITAL, PARENTS FILE CASE

NOIDA ROHIT SHARMA

अब बात लिटिल कराटे गोल्ड मेडलिस्ट की रहस्मयी मौत की….जी हा ग्रेटर नोएडा के डीपीएस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाली कराटे चैंपियन की स्कूल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई…..मौत की वजह चिकित्सक खून बहना बता रहे है….क्लास  2 में पढ़ने वाली गजल की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है….साथ ही स्कूल प्रशासन पर मौत की असल वजह छुपाने और लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे है….  डीपीएस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाली गजल की जिन्दगी की लौ तो भुझ गई…. लेकिन उसके माता-पिता की आँखों में उसके आने का इंतजार आज भी है…जो कल तक जैकि चैन को आदर्श मानकर कराटे में गोल्ड मैडल जीतने के बाद देश का गौरव बनना चाहती थी……लेकिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई…. दरअसल रोज की तरह स्कूल पहुँची ग़ज़ल ने स्कूल में कराटे चैंपियनशिप में ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया…..मेडल जीतने के थोडी देर बाद स्कूल से गजल के परिजनों के पास फोन पहुँचता है…..कि आप की बेटी के सर में दर्द हो रहा है….आप लेने आएंगे या स्कूल से घर पहुँचा दिया जाए….हैरान करने वाली बात यह है कि महज 10 मिनट के अंतराल पर स्कूल से फिर पिता के मोबाइल पर घंटी बजती है और स्कूल प्रशासन तुरंत अस्पताल पहुँचने की बात बोलता है…..तभी घरवाले आनन- फानन में भाग कर कैलाश हॉस्पिटल पहुँचते है तो वहाँ चिकित्सक बोलते है शी इस नो मोर ….इसके बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा…. अब गजल के माता पिता स्कूल की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे है….अगर गजल को चोट लगी थी…तो स्कूल मैनेजमेंट ने उनसे सर में दर्द का झूठ क्यों बोला….आखिर वो कौन सा राज है जिसे छुपाया जा रहा है…..बस अब घरवाले सिर्फ अपनी गजल की मौत की असल वजह जानना चाह रहे है  जब कराटे चैंपियन गजल को स्कूल वाले ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल लेकर पहुँचते है….तब तक ज्यादा खून बहने के चलते उसने दम तोड़ दिया….अगर समय रहते गजल को फर्स्ट एड देने के साथ हॉस्पिटल पहुँचा देते तो शायद गजल को बचाया जा सकता था…वही इस मामले में  परिजनों ने आज पुलिस को शिकायत दी है वही इस मामले में  आला अधिकारियो का कहना है की उन्हें  शिकायत मिली है इस मामले की  जाच कर आरोपियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी .

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.