पूर्व मंत्री ने किया जनसंपर्क,भाजपा प्रत्याशी के लिये मांगे वोट

NOIDA ROHIT SHARMA

पूर्व मंत्री नबाब सिंह नागर ने टीम के साथ सलारपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध के साथ जनसंपर्क किया। गांव प्रधान सुखवीर भाटी के आवास पर गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा के बेहतर विकास के लिए एंव क्षेत्र में हो रहे शोषण को रोकने के लिये भाजपा प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनने से सारे प्रदेश में चहुमुखी विकास होगा। केन्द्र की अनेक रूकी योजनाओं को चालू किया जा सकेगा। अपराधिक रण पर रोक लगेगी। कार्यक्रम में विनोद त्यागी,ब्रजमोहन त्यागी,रमेश गोयल,रिसी पहलवान,संजय भाटी,पन्नालाल यादव,घनश्याम यादव आदि मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.