IVORY CLOTHING COMPANY WORKERS CREATED HANGAMA OVER NON PAYMENT
NOIDA ROHIT SHARMA
नोटबंदी के से कुछ कंपनी ऐसी भी है जो की कर्मचारियों से काम तो करा रही है लेकिन पैसे नही दे पा रही है … हम बात कर रहे है ऐसे ही कुछ कर्मचारियों की जिनको 3 महीने से सैलरी नही मिली है सैलरी न मिलने का कारण नोट बंदी के बाद आई गिरावट और नये नोट न मिलने की वजह से कंपनी मालिक कंपनी बंद करके फरार हो गया है …. नॉएडा के सेक्टर 59 में स्तिथ एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने उस समय हंगामा करना सुरु कर दिया जब उनको ये पता चला की उनकी कंपनी का मालिक कंपनी बंद करके फरार हो गया है … आप को बता दे की c -10 सेक्टर 59 में आइवरी क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की है जिसमे एक्सपोर्ट का काम होता है .. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने जब कंपनी में आकर देखता तो कंपनी बंद थी जिसके बाद सेकड़ो की तादात में काम करने वाले कर्मचारियों ने रोड जाम कर कंपनी मालिक के खिलाफ हंगामा किया … कर्मचारियों का आरोप है की कंपनी के मालिक अनिल खन्ना और कुमित खन्ना ने 2 महीने से सैलरी नही दी है जब भी सैलरी के लिए जाते है मालिक के द्वारा आश्वाशन और टरकाया जा रहा है … वही कर्मचारियों ने मालिक के उपर आरोप लगते हुए कहा की कंपनी मालिक ने पुलिस के साठ घाट कर कंपनी में अंदर रखे सामान को लेकर फरार हो गया है … वही कर्मचारियों के हंगामे को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तेनात कर दिया गया है …
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.