गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में मतगणना प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डीएम एनपी सिंह

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी 11 मार्च को तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना फूल मंडी फेस-2 नोएडा में सम्पन्न होगी अतः इस कार्य में जो मतगणना कार्मिक कार्य करेगें उनके द्वारा अपने कार्य को बहुत ही पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये साथ ही मतगणना कार्य के दौरान यदि किसी एजेन्ट की कोई शंका या डाउट हो तो उसका समाधान बहुत ही शालीनता के साथ किया जाये। डीएम गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज बिसरख में मतगणना कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे थे। उन्होनें कहा कि मास्टर ट्रेनर के द्वारा उन्हें जो आज प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है और उसमें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश मतगणना के लिये जो जारी किये गये है उनकी पूर्ण जानकारी दी जा रही है अतः सभी मतगणना कार्मिक बहुत ही गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतगणना के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पडे़। उन्होनें कहा कि सभी कार्मिक मतगणना के दिन सुबह 6 बजे फूलमंडी में आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाये इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गणना का कार्य पूर्ण होगा और यह प्रथम चरण होगा इसके उपरान्त ईवीएम मशीनों के वोटो की गणना का कार्य आरम्भ होगा। डीएम ने कहा कि गणना कार्य में तेजी बनाये रखने के साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाये। गणना कार्य कम्प्यूटर एवं मैनूअल दोनों ही तरह से होगा अतः दोनों टीमें राउण्डबार अपना मिलान भी करते रहे ताकि अन्त समय में रिजल्ट घोषित करने में अन्यथा देरी न होने पाये। जिलाधिकारी ने खान-पान से जुडे़ अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा समय समय पर चाय/नाश्ता एंव खाने आदि की व्यवस्था में पूर्ण शुद्धता बरती जाये और निर्धारित समय पर मतगणना कार्मिकों को खान-पान की सामग्री उपलब्ध करायी जाये ताकि अनवरत रूप से मतगणना कार्य संचालित रहे। इस सम्बन्ध में उन्होनें आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो खाद्य सामग्री प्रयोग में आयेगी उससे पूर्व फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा भी उसकी जॉच की जायेगी। उन्होनें यह भी जानकारी दी कि मतगणना एजेन्टों के लिये खान-पान की शुद्ध एवं सस्ती दरों पर व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, इसके लिये मंडी गेट नम्बर 5 के बाहर जनाहार की व्यवस्था करायी जायेगी। मतगणना कार्मिकों को स्टेट स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ठीक सुबह 8 बजे मतगणना कार्य आरम्भ हो जायेगा और एक विधान सभा की मतगणना हाल में 14 टेबिल का प्रयोग होगा प्रत्येक टेबिल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक, एक माईक्रो ऑब्जर्बर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। श्री भाटिया द्वारा सभी ड्यूटी पर कार्य करने वाले कार्मिकों को आयोग के निर्देशों को गहनता के साथ जानकारी दी और उनके द्वारा गणना के दौरान किस प्रकार कार्य किया जाना है उसकी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिला अधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार, जेवर वी के श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी डा राम आसरे, जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह आदि अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.