UTTAR PRADESH STF ARRESTED 50000 PRIZED CRIMINAL AFTER A CLASH
jitender pal- ten new -यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया 50 हजार के इनामी बदमाश अवनेश उर्फ़ अन्नी को ,हत्या और लूट के दर्जनों मामले दर्ज है अन्नी पर ,दादरी में भाजपा नेता विजय पंडित हत्याकांड में कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हो गया था अन्नी ,आज मुखबिर की सुचना पर यूपी एस टी ऍफ़ ने मुठभेड़ के बाद किया अन्नी को गिरफ्तार ,मुठभेड़ के दौरान अन्नी को लगी गोली इलाज के लिए अन्नी जिला अस्पताल में भर्ती है
वीओ–जिला अस्पताल में भर्ती ये है अवनेश उर्फ़ अन्नी जो पेशेवर शार्प शूटर है ,पैसे लेकर हत्या करना इसका पेशा, हाल ही में दादरी में भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या में भी अन्नी का नाम सामने आया था एसटीएफ अधिकारियों की माने तो लूट और हत्या के कई मामले अन्नी पर दर्ज है ,पिछले साल पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट जाते वक्त अन्नी फरार हो गया था ,जिसके बाद इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया ,और आज यूपी एसटीएफ की नॉएडा टीम ने थाना फेज टू क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान अन्नी को गिरफ्तार कर लिया इस मुठभेड़ में अन्नी के एक गोली भी लगी है जिसके चलते उसे फ़िलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
video.-
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.