COUNTING OF ASSEMBLY POLLS WILL BE CONDUCTED PEACEFULLY : DM N P SINGH GAUTAM BUDH BAGAR

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI

विधान सभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन के लिए शान्ति पूण चुनाव की मतगणना हो सके…. जिसके चलते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है । जिला अधिकारी एन पी सिंह ने आज प्रेसवार्ता करते हुए बताया की मतगणा स्थल पर जिले की पुलिस के साथ पेरा मिल्ट्री फ़ोर्स को लगाया गया । जिसके चलते जिले में एक प्लाटून कम्पनी पेरा मिलट्री आ गयी है साथ ही मतगणा स्थल के गेट नम्बर 5 से 300 मीटर दूर पर गाड़िया को रुक दिया जाएगी । वही जैसे जैसे रिजल्ट आने लगेगा उसकी हर राउंड की जानकारी दी जायेगी । विजय प्रत्याशी की कड़ी सुरक्षा में घर तक भेजा जायेगा और बिना प्रमिशन के विजय जलूस नही निकाला जा सकता है । अगर किसी तरह का कोई झगड़ा करता है तो उसके लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है । साथ ही होली के मद्दे नजर पुलिस और पैरा मिलट्री पुलिस को भी लगाया है साथ ही क्यों आर टी सहित कैमरा लेस एक टीम को भी लगाया गया है । ताकि तीनो विधान सभा का रिजल्ट शान्ति पूर्वक सम्पन्न किया जा सके। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो की मतगणना की तैयारी प्रशासन ने पूरी करने का दावा किया है। कल 11 मार्च को गौतम बुद्ध नगर जनपद की तीनो विधान सभा क्षेत्रो के मतगणना ज़िला स्थित फूल मंडी परिसर में की जायेगी। मतगणना सुचारू रूप से कराने के लिए व्यापक बल तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.