DIASESTER MANAGEMENT AWARENESS PROGRAM CONDUCTED FOR SCHOOL PRINCIPALS BY DM N P SINGH

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

स्कुलो में आपदाओ से बचने के लिए और बच्चो को जागरुक करने के लिए आज नोएडा के सेक्टर-6 कला केंद्र में एक मिटिंग रखी गई जिसमें की 101 स्कुलो में एक प्रोग्राम करने की समय और तारीक तय की गई हैं। इस प्रोग्राम के माध्यम से 101 स्कुलो के बच्चो को आपदाओ के लिए जागरुक किया जाएगा की वह अपनी सुरक्षा कैसे करें इसके लिए स्कुलो में एख मौक ड्रील भी होगी। इस प्रोग्राम में लगभग डेढ़ लाख बच्चो हिस्सा लेंगे। 101 स्कुलो में आपदाओ के प्रती बच्चो को जागरुक करने के लिए सभी स्कुल के प्रिंसिपल ने एक बैठक की जिसमें जिलाधिकारी एनपी सिंह भी शामिल रहे। इसमें उन्होंने बताया की 101 स्कुलो में एक साथ सुरक्षा अवेरनेस के लिए आपदाओ जैस आग और भूंकप से बचने के लिए बच्चो को कैसे जागरुक किया जाए आज एक मीटिंग इसका लिए एक प्रोग्राम रखा गया है जोकि 27 अप्रैल में होगा। इसके लिए 101 स्कुलों के प्रिंसिपलो को बताया गया हैं और वह सभी इस प्रोग्राम के लिए तैयार भी हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.