NOIDA BRHMAN SAMAJ CELEBRATED HOLI MILAN WITH NOIDA MLA ELECT PANKAJ SINGH @pksbjp
JITENDER PAL- TEN NEWS
ब्राह्मण समाज की तरफ से नोएडा में आयोजित होली मिलन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक पंकज सिंह ने शिरकत की। जहां पर उन्होंने माना कि जिस तरह से बीजेपी ने नोएडा ही नहीं पूरे प्रदेश में जीत हासिल की है उससे होली का मजा दुगना हो गया है। लोगों को होली की बधाई देते हुए पंकज सिंह ने आने वाले दिनों में और ज्यादा विकास करने की बात की। मोदी जी के नेतृत्व में जो चुनाव जीता गया है उसके लिए अमित शाह जी की भी तारीफ की।