SUCCESSFUL PERSONALITY INTERVIEW OF YOGENDRA NARAYAN FORMER CHIEF SECRETARY UTTAR PRADESH

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

TEN NEWS LOGO

डॉ योगेंद्र नारायण उत्तर प्रदेश कैडर के 1965 बैच  सेवानिवृत्त  भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस ) अधिकारी है  | डॉ योगेंद्र नारायण  जी ने  अपने कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर में  तीन  योजनाए का आरम्भ करवाया | वही  डॉ  योगेंद्र नारायण  जी  केन्द्र और प्रदेश  सरकार में  कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है | 
 
आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ​क्या है 

 
मेरे जीवन मे मुझे काफी उपलब्धि मिली ,मेरे जीवन में सबसे ज्यादा तीन उपलब्धि को मनाता हूँ जो मेरे कार्यकाल में  तीन नई योजनाए आरम्भ रही है | जो नोएडा – ग्रेटर नोएडा के लिए हुई है 1-  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की स्थापना ,2 –  नेशनल हाइवे की स्थापना 3,- पेंसन योजना जो नई चालू की गयी थी  ये तीनो योजनाओ का शुरू से मेरे नेतृत्व किया गया |  मुझे ख़ुशी है ये तीनो योजनाए आज काफी अच्छी तरीके से चल रही है , आज जब मे ग्रेटर नोएडा  जाता हूँ तो एक एहसास होता है जो मैने एक सपना बसाने का देखा था ,आज वो  वास्तविक मे साकार होता दिखाई दे रहा है।
 
 
चुनॉतीयां क्या क्या रही आपके जीवन में 

 
मेरी जीवन मे चार तरह की चुनोतियाँ रही है 1- एक आप सरकारी अधिकारी होते है तो आपको सरकार से, नेताओ से तालमेल बना कर चलना होता है और तालमेल ऐसा हो सरकार की निति भी चलती  रहे और  जनता का विकास भी होता रहे , नेताओ का उदेश्य भी पूरा होता रहे , सरकार मे मंत्री काफी अच्छे होते है बस अगर हम अच्छा काम करते है तो उन्हें भी अच्छा लगता है कि किसी अधिकारी अच्छा काम किया है।  हम अधिकारिओ की एक खास जिम्मेदारी होती है किस तरह पोलिटिकल नेताओ के साथ तालमेल बिठाया जाए । 2- दूसरी चुनोती ये है कि हम जब किसी बड़ी पद जैसे जनपद मे डीएम जैसी पद मिलता है तो जनता के साथ तालमेल बनाना जरुरी होता है क्योकि जनता का विश्वास हमारी प्रति काफी बड़ जाता है , जनता को मिलने वाली योजनाओ को बताना और उन योजनाओ को दिलाना ,बड़ी जिम्मेदारी  होती है | वही मुझे याद है कि जब मे लखनऊ मे डीएम था , तो मे सभी अधिकारिओ के साथ मिलकर आस पास के गांव मे जाकर  लोगो की शिकायत सुनकर , उस शिकायत का निस्तारण वही करते थे, और जनता को भी काफी ख़ुशी मिलती थी , उसको हम बोलते थे जनता अदालत, 3 – हम किस तरह जनता के सामने  खड़े रहे , हमें ये सोचना चाहिए  , हमें ये नही समझना चाहिए  कि हमें कोई पद मिल गया तो हम राजा बन गये हमें केवल जनता का सेवक ही समझना चाहिए , हम सदा जनता के हक के बारे मे सोचना चाहिए , जनता की हर सुविधा का ख्याल रखना चाहिए । 4 – हमें केवल जनता के हित के लिए नीति बनानी चाहिए , और नीतिया ऐसी बनानी चाहिए की सरकार का भी फायेदा हो और जनता का भी विकास हो सके |
 
 
आपके जीवन का सक्सेस मंत्र क्या है  

 
मेरे जीवन का मंत्र रहा है कि मैं एक कविता से काफी प्रभावित हुआ , मैने उसकी एक एक पंक्ति से काफी कुछ सीखा है और जीवन मे एक एक मिनट का काफी महत्व रखता हूँ  | क्योकि अगर समय हाथ से निकल जाता है वो फिर वापस नही आता है हमें समय के साथ  चलना  चाहिए , पुराने नियमो के साथ चलोगे तो आप काफी पीछे रहे जायंगे, जब पुराने नियम टूटेंगे तभी नए नियम बनगे , चाहे वो नियम अपनी जीवन के हो या देश के नियम हो , मेरा मानना अगर आप राजाओ के साथ साथ चलते है तो गरीबो के साथ भी चलो।
 
 
आपका रोल माडल कौन कौन है जीवन में 
 

मेरे जीवन मे रोल मॉडल स्वामी  विवेकानन्द है , स्वामी विवेकानंद जी ने  बड़ी कम उम्र मे भारत की दर्शन को समझा , और भारत के धर्म को समझा और सेवा मे लगे रहे और उनके शिष्य और उनके  साथियो ने उनके विचारो को सुनकर  जो काम किया  भारत के लिए  , वो एक आदर्श है  और देश विदेश मे  हिन्दू धर्म का  प्रचार किया ,  मेरे विचारो मे  स्वामी विवेकानन्द है



 

 
जीवन में सबसे ज्यादा की किन किताबो का प्रभाव पड़ा  
 
मेरे जीवन मे काफी किताबो का प्रभाव पड़ा है , लेकिन महात्मा गांधी जी की किताबे काफी पढ़ी है जैसे की एक किताब थी इंडिया आफ्टर गांधी , और उनके  साथ साथ जवाहर लाल नेहरू की किताबे भी पढ़ी है  स्वामी विवेकानन्द जी की किताबे पढ़ी है इन्हे पढ़ने से जीवन मे काफी बदलाव आया है और मै धर्मिक ग्रन्थ की बात करे तो मैंने भागवत  गीता को काफी बार पढ़ा  है और उसे पढ़के  जीवन मे जीने का तरीका भी  बदलाव किया है।
 
क्या आप भगवान पर भरोसा करते है 
 
मै भगवान पर भरोसा नही , पूरा विश्वास करता हूँ और भरोसा अपने आप पर करना  चाहिए , और जो हो रहा है  और जो  आगे होगा  भगवान अच्छा के  लिए करता है और भगवान  से कभी मांगना नही  चाहिए  , ये मेरा विश्वास है।
 
 
आपको कौन सी फिल्मे , कलाकार पसंद है  
 
मुझे  फिल्में देखने का काफी शौक रहा है मुझे पुरानी स्टार की बात करे तो मीना कुमारी , मधु बाला, अशोक कुमार, किशोर कुमार ,की फिल्में काफी पसंद है और मुझे एक्शन वाली फिल्में भी पसंद है , और ख़ासकर मुझे वो फिल्में काफी पसंद है जिस फिल्म मे अच्छे गाने होते है , क्योकि हमारे देश मे सिंगर काफी अच्छे है जैसे की सहगल,मोहमद रफी ,मुकेश किशोर है ।
 
 
किस प्रकार के संगीत या कला में आप रूचि रखते है 
मुझे क्लासिकल म्यूजिक काफी  पसंद है और आज भी मे घर तबला  सीख रहा हूँ ,और हमारे परिवार मे शुरू से क्लासिकल म्यूजिक का काफी शौक रहा है
 
आपको कौन से खेलो में रूचि है और कौन सा खिलाडी पसंद है 
मैंने बचपन से काफी ज्यादा खेलो में रूचि रही है  मुझे शुरू से क्रिकेट , टेनिस, और बैडमिंटन पसंद है और इसको खेला भी है  और क्रिकेट को मैंने ज्यादा खेला है और क्रिकेट अब एक नेशनल  खेल बन गया है , और मैं तीनो गेमो को टीवी पर जरूर देखता हूँ| 
मोदी जी के कार्यशैली से कितना संतुष्ट हैं 
 
मै प्रधानमंत्री मोदी जी कार्यशैली से  काफी प्रभावित हुआ हूँ और संतुस्ट भी , मुझे इतना महसूस  हो रहा है कि इनके आने से प्रशासन और शासन मे नया युग आ गया है  और एक नई शक्ति पैदा हो गयी है काफी दिनों बाद   मोदी जी के नेर्तत्व मे विदेशनीति को भी बढ़ावा मिला है  और भारत के पडोसी  देशो मे हर मुद्दे का जवाब देने मे माहिर है मोदी जी , और काफी समय बाद देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला ,जिसने विदेश मे भी भारत का नाम रोशन किया है ,और अब यूपी मे भी मोदी जी के नक्शे कदम पर नए चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ चल रहे है , और यहाँ भी मुझे विश्वास हो गया है आने वाले समय मे यूपी मे भी तेज गति से विकास होगा | 
Leave A Reply

Your email address will not be published.