बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी में नोएडा में रैंप पर मचाई धूम
PHOTO.VEDIO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल में द ग्रेट इंडियन फैशन वीक 2017 के फिनाले में बॉलीवुड दिवा दिशा पटानी( एम्एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी फेम ) शीर्ष पायदान के भारतीय एव अन्तरराष्ट्रीय मॉडलों के साथ रैम्प पर अपने जलवे बिखेरती नजर आई। वे जाने माने ब्रांड्स द्वारा पेश किए गए आधुनिक समर कलेक्शन में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी।