मंत्री सतीश महाना से मिलकर फ्लैट खरीदारों में जागी नई उम्मीद

PHOTO,VIDEO,STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा प्राधिकरण में आज बायर और बिल्डरों के बीच मीटिंग प्रदेश के मंत्री सतीश महाना कर रहे है। कुछ बायरो को आशा जागी है लेकिन बायरो का आरोप है कि चंद लोगों से बात करके मंत्री जी को सच्चाई पता नही चलेगी और हम लोगो को मिलने नही दिया जा रहा है । जो सही में बायर परेशान है उनकी कोई सुनने वाला नही है जिन्होंने अपने जीवन की पूरी कमाई लगा दी है।
बी ओ – ये वो बायर है जो विल्डरो की वादाखिलाफी से परेशान है । और अपने जीवन भर की कमाई बिल्डर को दे चुके है लेकिन न तो इन्हें फ्लैट मिला और न ही पैसा और जब इन्हें योगी सरकार के आने के बाद उम्मीद जगी तो आज फिर इन्हें निराशा ही हाथ लगी क्यो की मंत्री जी चंद बायर नेताओ के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी लेकिन जो हजारो बायर परेशान है उनकी क्या समस्याए है उनकी सुनने वाला कोई नही है और इन सैकड़ो बायरो को इसी बात का दुख है।
वी ओ – इस बैठक के बाद क्या वाक हि बायरो को उनके सपनों का आशियाना मिल पायेगा या नही ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.