सैमसंग कंपनी के सौजन्य से विधायक तेजपाल सिंह नागर दुवारा छात्राओं को सोलर लैंप बाटें गए।

मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में सैमसंग कंपनी के दुवारा वोमेन एम्पावरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सैमसंग कंपनी के सौजन्य से छात्राओं को सोलर लैंप बाटें गए। ये सोलर लैंप विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को पढाई में सहायता करने के लिए फ्री में दिए गए। ये सोलर लैंप दिन में धूम में चार्ज करकर रात में प्रयोग किये जाते है। जिससे की बिजली नहीं होने पर भी पढाई की जा सके। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी के विधायक माननीय तेजपाल सिंह नागर रहे। सैमसंग कंपनी में डायरेक्टर संजय रॉय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विधायक तेजपाल नागर ने सभी छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए अपने विचार रखे। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने और सामाजिक एवम आर्थिक स्तर पर अपनी भागेदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। सैमसंग कंपनी के दुवारा सी.एस.आर. के तहत क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पढाई को प्रोत्साहित करने के लिए किये जा रहे कार्यों की भी खूब प्रसंशा की। विधायक तेजपाल नागर ने और भी कंपनियों से बात कर छात्र-छात्राओं के हित में सहयोग प्राप्त करने की बात कही। इस कार्यक्रम में दादरी नगर अध्यक्षा गीता पंडित, बलराज भाटी, मिहिर भोज बालिका इ० का० के मैनेजर ईश्वर भाटी, लब्बू शर्मा, महेश नागर, धर्मपाल नागर, अनुज नागर, कर्मराज कसाना, ललित नागर, सैमसंग कंपनी में सी.एस.आर. हेड अभिषेक सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.