ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने पकड़ी एंबुलेंस में शराब तस्करी
ROHIT SHARMA
ग्रेटर नोएडा शराब माफिया भी तस्करी के लिए पुलिस की आँख में धूल झोंकने के लिए नए -नए तिड़कम लगाते हैं। लेकिन कहते हैं की कानून के हाथ लम्बे होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ रबूपुरा क्षेत्र में जहाँ शराब की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का सहारा लिया जा रहा था।
आखिर कार रबूपुरा पुलिस ने माफिया की चालाकी पकड़ते हुए शराब से भरी एम्बुलेंस पकड़ ली। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपियों से 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब को पुलिस ने बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों के बाकी साथियो की तलाश की जा रही है ग्रेटर नॉएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा खेड़ा अंडर पास से मुखबिर की सुचना पर एम्बुलेंस टाटा फाॅर्स से चालीस पेटी अंग्रेजी अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। इनकी पहचान मनोज निवासी सीलमपुर बुलंद शहर और मुरली मनोहर निवासी दरभंगा के रूप में हुई है।