फोनरवा के साथ नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
noida

नोएडा 49 के सामुदायिक केंद्र में फोनरवा और आरडब्ल्यूए ने जन समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें sp city, sp क्राइम , sp टैफिक को इन समस्याओं से अवगत कराया गया , 49 के आरडब्ल्यूए कम्युनिटी सेंटर में लोगों ने ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम के सामने सेक्टर में हो रही चोरी लुट की घटनाओं को सामने रखा और सेक्टर 49 मे सीसी टीवी कैमरे काफी लगे है पर वो काम नही करते है सेक्टर के अंदर बाहर से आने वाले अंजान लोगो की कोई जांच नही होती है और भी काफी समस्या है जिनका का कोई समाधान नही हो रहा है फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह एसपी सिटी और एसपी क्राइम ने कहा कि अगर क्राइम और जन समस्याओं पर काबू पाना है तो हमे सभी लोगो को मिलकर कर सहयोग करना होगा है और सभी को चौकस रहना होगा। और सभी लोगो से अपील करते है कि आप हर कदम पर साथ देंगे ,एसपी ट्रैफिक ने सभी सेक्टरवासियो से कहा अगर शहर मे ट्रैफिक की समस्या काफी बड़ी है और गलत तरीके से गाड़ी पार्क करते है जिसकी वजह से जाम की समस्या हो जाती है अगर लोग सही तरह से अपने सेक्टर की सड़कों पर गाड़ी को खड़ा करेंगे तो समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी अगर ट्रैफिक के नियमो को सही तरीके से अपनाये तो कभी ट्रैफिक की समस्या नही होगी , और लोगों बस जागरूक करने की जरूरत है । बस आपका का साथ चाहये,

Leave A Reply

Your email address will not be published.