वर्ल्ड ऑफ वंडर वाटर पार्क में लोगों ने उठाया भारत-पाकिस्तान के मैच का लुत्फ

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
noida

नोएडा – भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगो मे सुबह से काफी उत्साह है जुनून भी है भारत पाकिस्तान के बीच मैच करीब 2 साल बाद हो रहा है और इस मौके को कोई नही छोड़ना चाहता है इसका नजारा जीआईपी मॉल के वाटर पार्क में उमड़ा मैच देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा , वाटर पार्क में देखने को मिला वंडर्स वर्ल्ड के वाटर पार्क में लोगो ने नहाते हुए भारत पाकिस्तान के मैच का लुत्फ उठाया, जैसे ही भारत की तरफ से चौके छक्के लगते तभी लोगो मे जोश बढ़ जाता और ढोल नगाड़े के साथ झूमने लगते , जीआईपी मॉल के बाहर लगी स्क्रीन पर चल रहे मैच को देखने के लिए लोग अपने अपने काम छोड़कर मैच देखने लगे और यही नजारा आज पूरे नोएडा शहर में देखने को मिला मैच के उत्साह इसी बात से मिलता है लोगो ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सारे काम छोड़कर मैच देखने चले गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.