बीजेपी सरकार ने किया मध्यप्रदेश के किसानों का शोषण : सचिन पायलट

PHOTO.VIDEO. LOKESH GOSWAMI

STORY BY- JITENER PAL

नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर पर आज कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
साथ ही सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों की जो हत्या हुई है उसको लेकर बीजेपी सरकार को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

जिस तरह किसानों की मध्यप्रदेश में हत्या हुई है उस पर पूरे देश से भाजपा को माफी मांगनी चाहिए और जो कर्ज माफ उत्तर प्रदेश में हुई है
बाकी राज्यों में क्यों नहीं हुआ है। देश का किसान आत्महत्या कर रहा है और अपना अधिकार मांग रहा है तो बदले में किसान को गोलिया खानी पड़ती है। और साथ ही कहा कि भाजपा बोलती है कि सारी साजिश कांग्रेस की है। कांग्रेस सत्ता में होती तो सारा दोष कांग्रेस का होता आज कांग्रेस विपक्ष में हैं भाजपा को अपने गले में झाकना चाहिए। और दूसरो पर आरोप लगाने से पहले खुद अपने गलेमान में झाकना चाहिए।
और किसानों की मदद करनी चाहिए। उपवास करने से या धरने पर बैठने से शासन नहीं चलता है. किसानों की मांग को हल करते हुए भाजपा सरकार को आगे बढ़ना चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.