शराब के नशे में धुत सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के भाई का उत्पात, पुलिस और डाक्टर से बत्तमीजी

ROHIT SHARMA

सत्ता बदल गयी लेकिन सपा के लोगो की मानसिकता नहीं बदली है, ऐसे मे लाल परी का साथ हो दिल शहंशाह हो ही जाता है। ऐसा ही हाई वोल्टेज ड्रामा दिल्ली से सटे नोएडा में देर रात तक चलता रहा जब शराब के नशे में धुत सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के भाई ने उत्पात मचाया और पुलिस और डाक्टर से बत्तमीजी, गाली-गलौच और मारपीट की।

पुलिस ने सपा के नेता के भाई का मेडिकल कराने के बाद उन्हे हिरासत मे ले लिया है। पुलिस के गिरफ्त में नशे में चूर.. अपने पैरो पर भी नहीं खडे हो पा रहे इस शख्स का नाम महेश यादव है, जो सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के भाई है। महेश यादव पर आरोप है नोएडा नशे में धुत हो कर सड़क पर हंगामा कर रहे थे, लोगो की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर ने जब उन्हे रोका तो वे पुलिस वालो के साथ भीड़ गये बत्तमीजीगलीगलौच और मारपीट की । तब पुलिस ने उन्हे हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल मेडिकल कराने ले गयी नशे में धुत महेश यादव ने एमेर्जेंसी डीयूटी पर तैनात डॉक्टर से भी बत्तमीजी, गाली-गलौच की और मारने को लपके लेकिन वहा तैनात सिक्युर्टी गार्ड ने उन्हे रोक लिया। जब उन्हे सैक्टर 20 कोतवाली लाया गया   है, तो वहा भी हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा। महेश यादव पर आरोप है सेक्टर 19 में रहते है आए दिन शराब पीकर दुरव्‍यवहार करते है और सत्ता की हनक के चलते पुलिस कार्यवाही से बच जाते थे, इस बार सूचना मिलने परमौके पर पहुंची पुलिस ने महेश यादव को हिरासत में लेकर , डॉक्टर का मेडिकल परिक्षण करवाया जहा डॉक्टर ने भी महेश यादव के शराब के नशे में होने कि पुष्टि की। उन्हे हिरासत मे ले लिया है, पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाही कर रही है।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.