नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

PHOTO.VIDEI.STORY- JITENDER PAL- TN NEWS

नोएडा थाना 39 पुलिस ने दो अभियुक्तों गणो मय चोरी की दो मोटर साईकल व 2 किलों 400 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ रात के समय बोटैनिकल गार्डन के पास से गिरफ्तार किया है है एसपी सिटी ने बताया की पुलिस उप निरक्षक श्री सुशील कुमार राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात पुलिस चेकिंग कर रही थी | इसी दौरान सहदेव और सूरज नामक युवक को रोका गया जब इनसे गहन पूछताछ की गयी तो पता चला कि ये दोनों शातिर वाहन चोर के साथ साथ ये तस्कर भी है | इनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकल और 2 किलो 400 ग्राम गाँजा बरामद की है फ़िलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश रही है | ये शातिर चोर तस्करी के काम में कब से लगे है पुलिस जानकारी के अनुसार ये शातिर चोर पहले भी नोएडा और ग़ाज़ियाबाद से जेल जा चुके है ,

Leave A Reply

Your email address will not be published.