नोएडा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार , वाहन बरामद
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL -TEN NEWS
नोएडा थाना फेज -2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है | आपको बता दे की पुलिस ने इनके कब्जे से टाटा सफारी और एक स्कूटी बरामद की है एसपी सिटी ने बताया की थाना प्रभारी शाहबेज खान की टीम ने रात पुलिस चेकिंग कर रही थी , इसी दौरान नितीश और विजय नामक युवक को रोका गया जब इनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि ये दोनों शातिर वाहन चोर है | इनके कब्जे से चोरी की एक टाटा सफारी और एक स्कूटी बरामद की है | फ़िलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ये गाड़िया कहा से चोरी की गयी थी इनके पास से एक अदद तमंचा और एक चाकू भी बरामद हुआ है | पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश रही है इन्होने और कितनी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है |