जेवर को जाम से निजात दिलाने के लिए हुआ, जेवर इंटरचेंज का शिलान्यास

जेवर को जाम से निजात दिलाने के लिए हुआ, जेवर इंटरचेंज का शिलान्यास
विधायक के प्रयास से यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण  द्वारा किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिये जाने का शासनादेश जारी 
आने वाले 02 वर्ष में जेवर का ग्रामीण क्षेत्र होगा सुविधाओं से लैस
जैसा कि विदित ही है कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसान विगत कई वर्षों से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर दिये जाने के लिए सरकार से मांग कर रहे थे और अनेकों किसान संगठनों ने इस सम्बन्ध में आंदोलन भी किये। जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, इस सम्बन्ध में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी से दिनांक 28.03.2017 को भेंट कर, किसानों की समस्या से अवगत कराया। मा0 मुख्यममंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास, को अविलंब आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किये, उसी क्रम में सरकार द्वारा किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर दिये जाने का रास्ता साफ कर दिया गया है। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने चुनाव के समय, किसानों की इस समस्या का समाधान किये जाने का वादा किया था, उसी को देखते हुए विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने सरकार और शासन से किसानों के हित में यह आदेश जारी कराया।
विदित ही है कि विगत कई वर्षों से जनपद गौतमबुद्धनगर का जेवर कस्बा जाम की गम्भीर समस्या से जूझ रहा था। कई-कई दिनों तक लगने वाले जाम ने जनता के लिए एक समस्या उत्पन्न कर दी थी तथा चुनाव के समय विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने क्षेत्र की जनता को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया था कि चुनाव जितने के बाद जाम की समस्या का वरीयता से समाधान किया जायेगा। उसी क्रम में जे.पी.इन्फ्राटैक और यनुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से विधायक जेवर ने कई दौर की वार्ता की, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 15 जून 2017 को जेवर में एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज का शिलान्यास विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के करकमलों से सम्पन्न हुआ। यदपि यह इंटरचेंज बनाये जाने की अवधि 18 माह थी, लेकिन प्राधिकरण और विधायक के प्रयास से जे.पी. इन्फ्राटैक केवल 09 महीने में ही यह इंटरचेंज जनता को समर्पित कर देगी। इसके बनने से जेवर में लगने वाले जाम की समस्या का कुछ हद तक समाधान होगा। जल्द ही जेवर से जनपद अलीगढ के स्यारौल तक मार्ग जिसकी स्वीकृति यमुना प्राधिकरण की 09 जून 2017 को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में दी जा चुकी है, के निर्माण हो जाने के पश्चात जेवर कस्बे से ट्रैफिक का वजन प्रस्तावित मार्ग से होने पर वाहनों की लम्बी लगने वाली कतारों में निश्चिततौर पर कमी आयेगी। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ’’जनता ने जो विश्वास मुझ में जताया है वह विश्वास पूरा होगा। क्षेत्र और जनता की प्रत्येक समस्या मेरे संज्ञान में है तथा आने वाले 02 वर्षों में जेवर विधानसभा का ग्रामीण क्षेत्र मूलभुत नागरिक सुविधाओं से लैस होगा।’’
        आज के कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ श्री अमरनाथ उपाध्याय, उपजिलाधिकरी जेवर सुश्री शुभी काकन, प्रबंधक श्री ए.के.अरोडा तथा जे.पी.इन्फ्राटैक के अशोक खेडा, पी.के.सहगल, कमल धवन, ईश्वर सिंह, सुधीर लाम्बा आदि लोग शिलान्यास के मौके पर मौजूद रहे तथा नगर पंचायत जेवर के चैयरमेन श्री ओमप्रकाश वर्मा, सुशील शर्मा, नीरज गोयल, योगेश अत्री, डा0 चन्दरपाल सिंह, बिजेन्द्र तालान, तारा प्रधान जी, सुबेदार गनपत सिंह, विजयपाल सिंह, केशव गर्ग, गौरव जैन, प्रिंस शर्मा, वेदप्रकाश गर्ग, धर्मेन्द्र सिवाच, संजय पारासर, सतपाल सिंह, पवन शर्मा, सुखवीर शर्मा, विकास चैधरी, मौज्जम खांन, संजय चौधरी, राजेश शर्मा, अंकित जैन, राकेश शर्मा, राजकुमार प्रधान जी, देवदत्त शर्मा, रोहताश प्रधान जी, प्रेमवीर सिंह, बबली चौधरी, श्रीराम रावत, नेपाल सिंह, उदयवीर सिंह, अमरपाल सिंह आदि सैकडों ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.