विपक्षी एकजुट-ता की और कोशिश, शरद यादव का साझी विरासत बचाओ सम्मेलन आज
ROHIT SHARMA
NEW DELHI : नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने से नाराज जनतादल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विपक्षी दलों को इकठ्ठा कर अपना सियासी दम दिखाने का फैसला किया है। इस कसरत के तहत शरद के नेतृत्व में ‘साझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ के लिए विपक्ष की 17 पार्टियों के नेताओं की आज दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में बैठक शुरू होने जा रही है । जदयू में फूट को हवा देने और शरद के पीछे खड़े होने का संदेश देने के लिए विपक्ष के बडे नेता इस सम्मेलन में शरीक होंगे। विपक्षी नेताओं को साझी विरासत बचाओ सम्मलेन के बहाने जुटाने की अपनी पहल में बड़े नेताओं के शामिल होने का दावा खुद शरद ने किया। साथ ही इस सम्मेलन के द्धारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.