जाने कैसे यह गिरोह करता था 2 रूपए के सिक्के से ट्रैन रोक कर लूट, ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने दबोचा !

ROHIT SHARMA

NOIDA : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की |  दरअसल ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रेलवे लाइन पर ग्रीन सिग्नल को रेड करके ट्रेन को रुकवा कर लूटपाट व यात्रियों सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया | जिनका नाम राजन और दिनेश है वही इस गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार चल रहे है |  आपको बता दें कि पिछले काफी समय से रेलवे लाइनों पर यह गिरोह काफी सक्रिय चल रहा था | जिसकी ग्रेटर नोएडा पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी |

साथ ही यह गिरोह रेलवे लाइन दादरी से बोडाकी स्टेशन के बीच ग्रीन सिग्नल को रेड करके ट्रेन को रुकवाकर लूटपाट किया  करते थे | वही इस गिरोह से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक तमंचा एक चाकू सिक्का बरामद किया | वहीं पुलिस के अधिकारियों ने इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया की यह गिरोह घटना करने के स्थान को चिन्हित कर उसके एक 2 किलोमीटर आगे पीछे बदमाशों को तैनात कर दिया जाता है | तथा उनमें से एक व्यक्ति रेड सिग्नल के पास पटरी  के ज्वाइंट पर सिक्के की सहायता से ग्रीन सिग्नल को रेट सिंगल कर देते हैं जिससे ट्रेन रुक जाती है |
 वही ट्रेन के पिछले डिब्बों में बाहर खड़ी सवारियों व खिड़की के पास बैठी सवारियों के साथ लूटपाट करते थे | जिसके के द्वारा घटना कार्य की जाती है उसके घटना कार्य करने की सफलता के आधार पर उसे लकी सिक्का यह गिरोह मानते हैं |
Leave A Reply

Your email address will not be published.