नोएडा में स्वच्छता सर्वेक्षण की सुगबुगाहट से सजग हुई नोएडा अथॉरिटी
PHOTO.STORY BY JITENDER PAL- TEN NEWS ( 22/02/18)
नोएडा : प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरह देश के अंदर स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान छेड़ा हुआ है और सभी लोगो ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
अब इस स्वच्छ्ता अभियान की परीक्षा की घड़ी का समय आ चुका है । स्वच्छता अभियान को किस राज्य, किस जिले ने सफल बनाया है इसका सर्वेक्षण किया जा रहा है । भारत सरकार ने स्वच्छ्ता सर्वेक्षण के लिए एक टीम का गठन किया है । टीम शहर शहर जाकर स्वच्छ्ता सर्वेक्षण करेगी , सड़को के आसपास साफ सफाई से लेकर कूड़ा जमा होने पर क्या समाधान तरीके आदि पर नजर रखेगी , और साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में लोगो से जानकारी ली जाएगी ।
साथ ही एक रिपोर्ट बनाकर केन्द्र सरकार के पास भेजेगी , जो अंको के ऊपर निर्भर करेगा कि नोएडा स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में देश के शहरों की लिस्ट में कौन से नंबर पर जगह बना पाता है । इस खबर के मिलते ही नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है , जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण अभी से स्वच्छ्ता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ।
बतादें कि 5 मार्च को स्वछता सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार की तरफ से एक टीम नोएडा में आ रही है जो दो दिन शहर में रहेंगी। नोएडा प्राधिकरण ने जल्द ही हाल में सेक्टर 54 के कूड़े की समस्या का समाधान करना शुरू कर दिया है । सभी सेक्टरों में सफाई की मशीने लगाई गई है। साथ ही इस मामले में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और लैंडफिल साइट बनाने का भी प्लान है । इसके तहत जल्द ही शहरों में कूड़े को सेग्रिगेट करने का काम शुरू कर दिया है । जानकारी के अनुसार कि स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में भाग लेने वाले करीब चार हजार से ज्यादा शहरों में इस बार नोएडा को भी शामिल किया गया । इस स्वच्छ्ता अभियान के सर्वेक्षण में नोएडा शहर कितना खरा उतरता है ये तो आने वाला समय बताएगा ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.