फाल्गुन आते ही राजस्थानीयों पर छाया होली का रंग, नाॅएडा सेक्टर 34 में मनाई होली

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 26/02/18)

नॉएडा : शहर में होली का जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है ,वैसे वैसे शहर में होली मिलन के समारोह मनाया जा रहा है नॉएडा के बीती रात सेक्टर 34 राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। होली मिलान समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर गले लगाया, लोगो ने में इस अवसर पर खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया।

राजस्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि जैसे ही फ़ाल्गुन का महिना आता है राजस्थान में जैसे मस्ती की बयार बहने लग जाती है। जैसे जैसे होली नजदीक आती है हर चौक एवं नुक्कड़ पर चंग की थाप व नगाड़े की धुन पर देर रात तक स्त्री एवम पुरुष लोक गीतोँ (धमाल) पर थिरकते नज़र आते हैं। फाल्गुन के इस एक महिने में राजस्थान के शेखावटी इलाके में मस्ती का माहौल होता है। राजस्थान में कहावत है कि होली की मस्ती बूढ़े को भी जवान बना देती है। लेकिन आज इस आधुनिक युग में यह परम्पराएं धीरे धीरे कम हो रही हैं। राजस्थानी लोग देश के जिस भी हिस्से में रहते हैं अपनी इन्ही परम्पराओं भूलते नहीं है।आज के होली मिलन समारोह में नोएडा की कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने हिस्सा लिया। संस्था के सदस्यों ने चंदन लगा कर एवं फूलों संग होली खेली। इस मौके पर गणमान्य लोगो ने शिरकत की


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.