वंचित तबके के बच्चों ने नोएडा की सामाजिक संस्था ‘ कोशिश ‘ के साथ मनाया होली महोत्सव
PHOTO.VIDEO.STORY – JITENDER PAL – TENNEWS ( 27/02/18)
नॉएडा : जहां पूरा देश होली के रंग में सराबोर में है वही आज भी गरीब तबके के बच्चे होली और दिवाली जैसे त्यौहारों को मनाने में महरूम हो जाते है | वही आज के समाज से जुड़े लोगो के पास इतना समय नहीं है की जो इन गरीब बच्चो के साथ दो पल की खुशियाँ बाँट सके , लेकिन समाज में ऐसे भी लोग है अपना सारा जीवन गरीब बच्चो के अच्छा जीवन देने में लगा देते है , ऐसा ही एक संस्था “कोशिश” है जो गरीब तबके के बच्चो की शिक्षा से लेकर होली दिवाली जैसे त्यौहारों व् बच्चो के जन्मदिन पर बच्चो के साथ मिलकर खुशियाँ बाटने का काम करती है। ताकि बच्चे खुश रहे सके।
वही “कोशिश” के संस्थापक विकास जैन ने बताया की कोशिश नाम की संस्था पिछले कई सालो से चल रही है | जिनका एक ही मकसद जिस तरह समाज के बड़े तबके के बच्चो अच्छी शिक्षा मिलने का हक़ है वैसे ही गरीब तबके बच्चो को भी सामान अधिकार मिलना चाहिए। कोशिश संस्था के संस्थापक विकास जैन ने बताया कि हमने गोकुल विधापीठ स्कूल खोला है जो काफी सालो से गरीब तबके के बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सके। इसमें पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक है जिसमे तक़रीबन 50 से 60 बच्चे पढ़ते है होली को लेकर आज सेक्टर 70 स्थित होली मिलन महोत्सव का आयोजन गोकुल विद्यापीठ में किया गया | इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ होली खेलीं गई व उसके बाद बच्चों को खाना व मिठाई भी दी गई । सभी व्यापारीयो ने बच्चों को गुलाल लगाया व सभी बच्चों को गुलाल गिफ़्ट किया इस कार्यकर्म में नवनीत गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश जैन ,मिथुन चौहान, लघु अग्रवाल, दीपक कुमार, ललित गोयल, मोती लाल, ऋषभ जैन आदि अनेक नॉएडा के व्यापारियों ने हिस्सा लिया ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.