नोएडा फिल्म सिटी में अग्निशमन विभाग ने की फायर ड्रिल, लोगों को दी बचाव की जानकारी

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

नोएडा :–

नोएडा के सेक्टर 16 फिल्म सिटी में आज एक इमारत में अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ड्रिल का आयोजन हुआ।

इस दौरान लोग जान बचाते हुए बाहर की ओर भाग रहे थे और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर खड़े थे और आग से बचने की कोशिश कर रहे थे।

लोगों में जानने की उत्सुकता थी कि आग कैसे लगी पर दरअसल यहां आग नहीं लगी थी बल्कि यह है बचाव अभियान की तैयारियों का हिस्सा था ।

इस दौरान मौजूद अधिकारी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि फायर वीक के दौरान अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और  लोगों को बताया जाता है कि किस तरह से आग से बचाव किया जाए और आग लगने पर किस तरह से आचरण अपनाएं । उन्होंने कहा कि ऊंची ऊंची इमारतों में आग लगने पर लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें अपनी जान कैसे बचा नहीं है इस संबंध में उन्हें विशेष जानकारी दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.