शेरों – शायरी, गीत गजलों के साथ दिल्ली में हुआ ‘ एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम ‘

ROHIT SHARMA

दिल्ली :– वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में भाजपा पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने ” एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम” पर दिल्ली के एनडीएमसी में कार्यक्रम आयोजन किया | इस अवसर पर शेरो शायरी, गीत-गजल जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का न सिर्फ बुजुर्गो ने आनंद लिया, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर वरिष्ठ नागरिकों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में भाजपा पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की दिल्ली के अंदर बहुत से ऐसे वरिष्ठ नागरिक है , जिन्होंने दिल्ली में समाज सेवा का काम किया है | आज इस कार्यक्रम में आए वो वरिष्ठ नागरिक है , जिसने दिल्ली का नाम रोशन कर चुके है |

साथ ही दिल्ली में सरकारी पद पर तैनात भी रह चुके है | उन्होंने बताया की इन सभी वरिष्ठ नागरिकों ने ईमानदारी और बहादुरी के साथ काम किया है | इनका अनुभव आज के समय मे काम कर रहे लोगों से काफी ज्यादा है | आपको बता दे की इस कार्यक्रम मे पुलिस विभाग , जिला प्रशासन , दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे | वही इस कार्यक्रम में पुराने गीतों को सुनकर थिरकने को मजबूर हो गए | साथ ही इस कार्यक्रम में सांसद मीनाक्षी लेखी के द्वारा दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.