नोएडा में बिजली के हाईटेंशन तार टूटने से 6 वाहन जलकर हुए खाक , दमकल विभाग ने पाया काबू
नॉएडा : जहा सारा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था तो व्ही दिल्ली से सटे नोएडा थाना 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्थित बारक्लेस टॉवर के गेट नंबर 1 के पास बाहर खड़ी गाड़ियों पर अचानक से बिजली का तार टूटकर गिरने से वहा पर लोगो में भगदड़ मच गई और गाड़िओ में आग लगना शुरू हो गई।
लेकिन जबतक दमकल विभाग की गाड़ियां पंहुची तबतक कई गाड़िया पूरी जलकर खाक हो चुकी थी, जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया जिसमें दो वरना, एक जेन, और एक आल्टो 800 कार सहित दो मोटर साइकिल, जलकर खाक हो चुकी थी। धू धू कर जल रही ये वही कार है और बाइक है, जिनपर 11000 वाट की हाई टेंसन तार गिरी थी जिसकी वजह से इन गाड़ियों में आग लग गई और ये धू धू कर जलने लगी ,सुचना मिलते ही दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची तबतक आग ने 4 कार और दो बाइक को जला कर ख़ाक कर दिया था ,फिलहाल अब आग पूरी तरह से बुझ चुकी है गनीमत ये रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।