नई दिल्ली :— कल देशभर में हुए अलग-अलग जगहों पर छापे के दौरान किए गए गिरफ्तार लोगों के समर्थन में आज नागरिकों ने दिल्ली के महारष्ट्र सदन के बहार जोरदार प्रदर्शन किया | वही इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया |
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जो भी लोग सरकार के विरोध में आवाज उठाते हैं , उनको देशद्रोही करार देकर गिरफ्तार किया जा रहा है | प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने वालों के साथ इस तरह के बर्बरतापूर्वक व्यवहार हम नहीं सहेंगे और हम इसका डटकर विरोध करेंगे |
आपको बता दे की सिटीजन प्रोटेस्ट के बैनर तले इस प्रदर्शन में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी , दिल्ली विश्वविधालय के प्रोफेसर समेत सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया है | साथ ही मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और कहा कि मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैया के कारण अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है और उन पर बर्बरता दिखा रही है लेकिन हम मोदी सरकार के नाकामियों को आने वाले चुनाव में जनता के बीच लेकर जाएंगे | इसके अलावा इन प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मोदी सरकार यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी तो बड़े पैमाने पर देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे और सरकार को घुटने के बल झुकने पर विवश होना पड़ेगा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.