नोएडा में आज से ही बिखरेंगी छठ महोत्सव की अनुपम छटा, पुर्वांचल के कलाकारों द्वारा गूंजेंगे गंगा-कोसी के लोकगीत

ROHIT SHARMA

नोएडा :– नोएडा के स्टेडियम में प्रवासी महासंघ द्वारा छठ महोत्सव हर वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । वही आज नोएडा स्टेडियम में छठ महोत्सव को लेकर प्रवासी महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।  इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक खेसारी लाल मुख्य गायक रहेंगे व प्रियंका पायल छठ के गीत गाएंगी। इनके साथ ही रविंदर रंगीला व गोलुराजा भोजपुरी सरीखे प्रसिद्व गायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही  छठ पूजा के दौरान पूरी रात बिहार के लोकगीत के गायक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

इस मामले में महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि छठ पूजा के दौरान व्रत रखने वालों के लिए विशेष व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि पिछले 9 वर्षों से हो रही छठ पूजा में हर बार कुछ न कुछ विशेष रहा है। इस बार छठ महोत्सव के मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी होंगे। मनोज तिवारी ने प्रवासी महासंघ के छठ महोत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्य गायक के रूप में दो बार 2011 और 12 में मालिनी अवस्थी के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा करेंगे।
वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री उप्र, उपेंद्र तिवारी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक पंकज सिंह करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामेश्वर चौरसिया पूर्व विधायक बिहार और महिला आयोग की अध्यक्ष व पूर्व विधायक विमला बाथम होंगी।
प्रवासी महासंघ के महासचिव सुरेश तिवारी ने कहा की आज  भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही महोत्सव की एक तरह से शुरुआत हो जाएगी। इस बार जो घाट बनेगा उसमें 10 टैंकर गंगाजल डाला जाएगा। 30 सीसीटीवी कैमरे, 2 बटालियन पुलिस, 500 स्वयंसेवक, 200 प्राइवेट गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.