नोएडा में आज से ही बिखरेंगी छठ महोत्सव की अनुपम छटा, पुर्वांचल के कलाकारों द्वारा गूंजेंगे गंगा-कोसी के लोकगीत
ROHIT SHARMA
नोएडा :– नोएडा के स्टेडियम में प्रवासी महासंघ द्वारा छठ महोत्सव हर वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । वही आज नोएडा स्टेडियम में छठ महोत्सव को लेकर प्रवासी महासंघ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक खेसारी लाल मुख्य गायक रहेंगे व प्रियंका पायल छठ के गीत गाएंगी। इनके साथ ही रविंदर रंगीला व गोलुराजा भोजपुरी सरीखे प्रसिद्व गायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही छठ पूजा के दौरान पूरी रात बिहार के लोकगीत के गायक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।