कांग्रेस ने उठाए नाम बदलने की राजनीति पर सवाल, योगी पर लगाया कमियां छुपाने का आरोप

दिल्ली : उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने पर राजनीति शुरू हो गयी है जिसको लेकर हर पार्टी को अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का मौका मिल गया है । कांग्रेस भी इस मुद्दे भुनाने के लिए आगे आ गयी है ।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार जनता से किये वादों से भटक गयी , और लोगो को गुमराह करने के लिए शहरों के नाम बदले जा रहे है । ताकि योगी जी अपनी कमियों को छुपा सके । लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है और योगी सरकार को समझ चुकी है । लेकिन योगी जी शहरों के नाम बदलने से जनता खुश नही होगी । वो केवल विकास चाहती है । उनसे किए वादों को पूरा करो , आप भटकाऊ की राजनीति से ऊपर उठकर काम कराऊ की राजनीति करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.