नॉएडा के एक्सपो सेंटर में 2 दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल का होगा आयोजन।
Talib Khan
Noida, (13/12/2018): नोएडा सेक्टर 62 इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में 15,16 दिसंबर 2 दिन का फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज एक्सपो सेंटर में प्रेस वार्ता की गई ।
फूड फेस्टिवल को अंतर राज्य अस्तर के फूड फेस्टिवल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। फूड फेस्टिवल में मनोरंजन के अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें प्रसिद्ध गायकों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन दिया जाएगा ।
कई प्रसिद्ध बैंड और देश के कई प्रसिद्ध कॉमेडियन भी शामिल होंंगे । यह सिर्फ फूड फेस्टिवल ना होकर एक महत्वपूर्ण परिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम होगा। यह एक परिवार के सभी आयु वर्ग के लोगों को मनोरंजन के लिए उत्कृष्ट मंच रहेगा ।
इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में देश के कई प्रसिद्ध फूड ब्रांड जैसे जोन ऐपेटाइट वेफर वाला, मुंबई फूड फैक्ट्री कैफे, वाइस महेश्वर लखनऊ टुंडा कबाब का आप लाभ उठा सकेंगे।
इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध बैंड हिस्सा लेंगे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कई प्रसिद्ध गायक हो जैसे परमिश वर्मा, बी प्राक, अन्य द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें देश के कई प्रसिद्ध कॉमेडियन भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
जैसे टीवी शो आहलूवालिया गौरव गुप्ता, मनीष त्यागी, किशोर बियानी, तथा कई अन्य।
पिछले वर्ष आयोजित किए गए फूड फेस्टिवल की तुलना में एक नया कार्यक्रम साइलेंट डिस्को पार्टी इस वर्ष और जोड़ा गया है।
यह फेस्टिवल आईटीई द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों के इस तरह के प्रोग्राम करने का 21 वर्ष का अनुभव है। यह फैस्ट यंग अन्तरिप्रिन्योर्स आशीष शर्मा, जय मनीष शर्मा, सौरभ मेहता द्वारा मैनेज किया जा रहा है।