पुलिस एंकाउंटर में पच्चीस हज़ार का इनामी बदमाश अजीत और उसका साथी गोली लगने से घायल
Rahul kumar jha/Talib khan
नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच सैक्टर 16ए नाले के पास हुई, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनमे एक बदमाश की पहचान 25 हज़ार का इनामी बदमाश अजित के रूप में रूप में हुई है। जिसकी पुलिस को हत्या और लूट के आधा दर्जन मामलो में तलाश थी। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से केटीएम बाइक, मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व 11 कारतुस बरामद किया है।
गोली लगने के बाद घायल पड़े बदमाशो की पहचान 25 हज़ार के इनामी बदमाश अजित के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी बदमाश की पहचान मलकीत सिंह उर्फ एल.एस. लोहिया डोन के रूप में हुई है।
पुलिस के अघिकारियो के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के फिराक में है।
जिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाकर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी, तभी केटीएम बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिये।
पुलिस ने रोक कर पूछताछ करनी चाहि तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे।
पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाही की जिसमे दोनों के पैर में गोली लग गई।
एसएसपी अजय पल शर्मा ने मीडिया को बताया की;
दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर के रहने वाले अजीत पर लूट हत्या डकैती जैसे डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है।
जब की दिल्ली के गीता कालोनी के निवासी मलकीत सिंह उर्फ एल.एस. लोहिया डोन के आपराधिक इतिहास को खगालने में जुटी है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से केटीएम बाइक, मोबाइल फोन,दो अवैध तंमचे व 11 कारतुस बरामद किये है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.