ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दादरी पुलिस ने ट्रक के साथ की 32 लाख की शराब बरामद दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Lokesh Goswami Ten News

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दादरी पुलिस ने 10 चक्का ट्रक के साथ की 32 लाख रुपए की शराब बरामद दो शराब तस्कर गिरफ्तार। दादरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार में बेचते थे अबैध शराब मुखबिर की सूचना पर दादरी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास बील अकबरपुर के पास से किया गिरफ्तार

दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात सिकंदराबाद जाने वाले रास्ता से 2 शराब तसकरो को किया गिरफ्तार जिसकी पहचान 1. नरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी इस्मालईला थाना सापला रोहतक हरियाणा 2. अशोक पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम रिसालू चाँदनीबाग पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है ।ट्रक का नंबर HR 69C9069 व पीछे नं0 HR 68Q 8069 अंकित है।

जिसमे अवैध शराब की 550 पेटी बरामद की है। अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश की बरामद की गयी है । शराब की किमत लगभग 32,00,000/-रूपये है व ट्रक की किमत लगभग 20,00,000/- रूपये की है । शराब तस्कर हरियाणा से लाकर बिहार ले जाकर बेचते है । अनिल शर्मा व धर्मवीर उर्फ नाना दोनो मिलकर अवैध शराब का कार्य करते है जिनके द्वारा यह शराब हरियाणा से बिहार भेजने का कार्य किया जाता है । विरूद्ध कार्यवाही कर

Leave A Reply

Your email address will not be published.