GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-19-11-13
जिलाधिकारी एच एल गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों का
आहवान करते हुये कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों
को बहुत ही गम्भीरता के साथ कार्यवाही करते हुये समयवद्ध
ता एवं पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाये यदि इस कार्य
में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारी
के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
श्री गुप्ता जेबर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में
जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता के साथ अनुश्रवण
करते हुये उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोजित तहसील दिवस में आज
विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में कुल 85 शिकायतें
जनता के द्वारा दर्ज करायी गयी है जिसमें से 3 शिकायतों का ही
निस्तारण मौके पर हुआ है अवशेष शिकायतों को सभी
विभागीय अधिकारी एक सप्ताह के भीतर मौके पर पहुॅचकर
मानकों के अनुसार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाध्
ि
ाकारी ने सभी अधिकारियों को आगाह करते हुये कहा कि
सभी अधिकारी गण तहसील दिवस एवं जनता दर्शन की शिकायतों
के निस्तारण में बहुत ही गम्भीरता दिखाये ताकि शासन की
इस महत्वपूर्ण योजना का भरपूर लाभ आम जनों को प्राप्त
हो सकें। उन्होंने विगत लम्बित शिकायतों की भी
समीक्षा की जिसमें पाया गया कि 14 शिकायतें लम्बित है जिन्हें
तत्काल निस्तारण के आदेश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दादरी तहसील में अपर जिला
अधिकारी प्रशासन संजय चैहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का
आयोजन किया गया जहाॅ पर 28 शिकायतें दर्ज हुयी और दो
का मौके पर निस्तारण कराया गया है इसी प्रकार सदर तहसील में
उपजिलाधिकरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न
हुआ जिसमें 22 शिकायतें दर्ज हुयी तथा तीन का मौके पर
ही निस्तारण किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.