नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन भी बच्चों ने दिखाया हुनर , लोग हुए जागरूक

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर-15 से संचालित नोएडा लोकमंच द्वारा नाट्य महोत्सव का कार्यक्रम इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। इस नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 के तीसरे दिन का शुभारंभ नोएडा के गणमान्य लोगों द्वारा दीप जलाकर किया गया ।

नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 का आज तीसरा दिन है , वही इस कार्यक्रम के आज मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास के सचिव ,आईएएस एनपी सिंह रहें | वही इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अथिति राजस्थान के विधायक जोगिन्दर अवाना रहे |



आपको बता दे की दुनिया में रंगमंच का इतिहास उतना पुराना है जितना कि मानव सभ्यता में संप्रेषण का इतिहास है। भारत रंगमंच की महान परंपरा की धरती है. यह नाट्यशास्त्र की धरती है। राजधानी दिल्ली में कई नाट्य संस्थान और थियेटर है लेकिन राजधानी से सटे होने के वावजूद नोएडा इस विधा से मोटे तौर पर अछूता है।

वही इसी शून्यता को खत्म करने के लिए नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर….सात दिवसीय नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव का आयोजन इस वर्ष से प्रारंभ किया है। नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव की शुरुआत 27 जनवरी से हुई और यह 02 फरवरी तक चलेगा।

तीसरे दिन इस नाट्य महोत्सव में बच्चों ने अलग – अलग विषय पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों का मनमोह लिया । इस दौरान स्कूली बच्चों ने बाल शिक्षा जैसे विषय पर नाट्य प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की ।

खासबात यह है कि नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव के तीसरे दिन में पांच विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुति भी दी गई । पहला नाट्य प्रस्तुति नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के बच्चो ने ” आज की नारी समस्याओं से घिरी ” , दूसरा नाट्य प्रस्तुति नोएडा के ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने “सोशल मीडिया से नकारात्मक प्रभाव ” , तीसरा नाट्य प्रस्तुति नोएडा के पूर्वा माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने “किसान हमारे अन्न दाता ” , चौथा नाट्य प्रस्तुति नोएडा के संस्कार केंद्र स्कूल के बच्चों ने ” महिलाओं के खिलाफ अपराध ” , पाँचवा नाट्य प्रस्तुति नोएडा के एमईआईटी स्कूल के बच्चों ने ” अनेकता में एकता ” नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया |

इस कार्यक्रम में बच्चो द्वारा दी गई प्रस्तुति देख गणमान्य लोगों द्वारा बच्चो को अवार्ड से सम्मानित किया गया , जिसको लेकर सभी बच्चों के चहेरे पर ख़ुशी नज़र आ रही थी , साथ ही अभी इस नाट्य महोत्सव के दो दिन रह गए है , सभी गणमान्य लोगों को इंतजार है की अगला नाट्य क्या रहेगा |

इस कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच संस्था के अध्यक्ष महेश सक्सेना , मिडिया प्रभारी मुकुल वाजपेयी , टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली , आर के मिश्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण, ललित विजय, किरण त्रिपाठी, इंदिरा चौधरी, मान सिंह चौहान, सुरेश चौरसिया, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, ब्रह्म प्रकाश,आर एन श्रीवास्तव समेत गणमान्य लोग शामिल रहे |

//tennews.in/photo-highlights-day-3-at-noida-lokmanch-natya-mahotsav-2019/

 

//tennews.in/video-highlights-day-3-at-noida-lokmanch-natya-mahotsav-2019/

Leave A Reply

Your email address will not be published.