नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानो का धरना प्रदर्शन जारी, प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ हुई बैठक।

Talib Khan

Noida, (21/2/2019): नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आज भी सैकड़ो किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया । दरअसल किसानों ने मुआवजा नीति और भूमि अधिग्रहण को लेकर कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानो का ये आंदोलन पिछले 10 दिनों से चल रहा है।

किसान अपनी मांगो को लेकर नॉएडा प्राधिकरण से गुहार लगा रहे हैं।

किसानो की मुख्य मांगे है की
“5%, 10% के प्लाट व 64.7% मुआवज़े का निस्तारण तत्काल किया जाए”।
किसानो के घर पर दर्ज प्राधिकरण का नाम हटाकर बंद रजिस्ट्री तत्काल खोली जाए।
किसानो की आबादी जहा है जेसी है आधार के आधार पर छोड़ी जाए।
भूमिहीन जन मानस को उनका हक़ दिया जाए।
सेक्टर 123 कूड़ा घर से मुक्त भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स व डिग्री कॉलेज बनाया जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वही इस धरना प्रदर्शन में मौजूद बहलोलपुर गाँव के प्रधान जयवीर, ने टेन न्यूज़ को बताया की प्राधिकरण ने हमेशा से अपनी तानाशाही चलायी है। हम गाँव वालो को प्राधिकरण की ओर से हमेशा दबाया गया है। हम अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से यहाँ पर बैठे हैं और जबतक हमारी मांगो को नहीं मन जाता है हम यहाँ से नहीं हटेंगे।

गांव चौखंडी के एक निवासी राजेंद्र यादव ने बताया की “किसान हमेशा से दबाये जा रहे हैं। हमारी मांगो को अनसुना किया जा रहा है। और प्राधिकरण की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई भी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया की उनका एक किसानो का मंडल नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ से वार्ता करने के लिए गए हैं। अगर प्राधिकरण हमारी मांगो को पूरा करने के लिए तैयार होजाती है तब ही हम यहाँ से ये आंदोलन खत्म करेंगे।

वही दूसरी तरफ किसान मंडल की प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ बैठक असफल रही। किसानो की माने तो प्राधिकरण ने उनकी किसी भी मांग को मानने से इनकार करदिया है।

इसी के चलते किसानो का कहना है की अब वो आमरण भूक हड़ताल पर जाएंगे जब तक प्राधिकरण उनकी मांगो को पूरा नहीं करती है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.