गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजियाबाद में 32000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने गाजियाबाद वासियों को दो कीमती तोहफे दिए जिसमें एक तो मेट्रो कॉरिडोर है और दूसरा हिंडोन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल।
जहां एक तरफ नया बस अड्डा और दिलशाद गार्डन मेट्रो कॉरिडोर गाजियाबाद वासियों को जाम से निजात दिलाएगा और नोएडा दिल्ली और गुड़गांव का सफर आसान कर देगा वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद का एयरपोर्ट दिल्ली जाकर फ्लाइट पकड़ने की समस्या को खत्म कर देगा।
जब हमने गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और मेट्रो कॉरिडोर सिर्फ गाजियाबाद वासियों को सुविधा ही नहीं रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराएगा,
मेट्रो और एयरपोर्ट हजारों लोगों को अलग-अलग स्तर पर रोजगार प्रदान करेगा।
आशा शर्मा ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर में जो पिलर्स लगे हैं उन पर पेंटिंग बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी लोगों को दिया गया है, साथ ही महापौर ने कहा कि इस बार गाजियाबाद तेरवे स्थान पर स्वच्छता में रहा है और हम कोशिश करेंगे कि गाजियाबाद पहले स्थान पर आए।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.