ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Abhishek Sharma

Greater Noida (11/03/19) : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 मार्च तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 11 मंडलों की टीमों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम दिवाकर सिंह द्वारा किया गया, इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी लिया गया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर आए उपनिदेशक राजेश कुमार व सज्जन कुमार उपस्थित रहे जिनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई द्वारा एडीएम दिवाकर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाडी व खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई ने टेन न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने यह मौका गौतमबुद्धनगर को दिया है। यहाँ दिवसीय जूनियर बालक, बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन है। एडीएम दिवाकर सिंह ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल किया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 मंडलों ने प्रतिभाग। बच्चों की परीक्षाओं के कारण कुछ कम खिलाड़ियों ने यहाँ प्रतिभाग किया है, लेकिन जितने भी खिलाड़ी हैं सबने उत्सुकता के साथ भाग लिया है।

खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुलेला गोपीचंद अकादमी में खेलने का मौका मिल रहा है। खेल रहे सभी बच्चों ने निश्चित ही एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सपना देखा है। उस सपने को पूरा करने अलग-अलग मंडलों से यहाँ बच्चे आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, अलीगढ, चित्रकुटी, बनारस, झांसी समेत 11 मंडलों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश निदेशालय का हम धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.