केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी की लूटी कार नोएडा पुलिस ने 15 मिनट में की बरामद , बदमाश हुए फरार

ROHIT SHARMA / JITENDER SHARMA

नोएडा :– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) की कार को दिल्ली के सनलाइट थाना क्षेत्र के बारापुला से लूट कर भाग रहे बदमाशो को नोएडा पुलिस ने नोएडा सैक्टर 2 में घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाश कार को छोड़ कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने कार बरामद कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।



नोएडा के सैक्टर 2 से बरामद सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के ओएसडी आदित्य त्रिवेदी की है। उनके साथ लूटपाट रात के दस बजे हुई , जब वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कहीं जा रहे थे। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने बताया की ‘रात10 बजे के करीब सूचना मिली कि स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी आदित्य की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली गई। ओएसडी ने अपने वाहन का जीपीएस लोकेशन शेयर किया था।

नोएडा पुलिस की चार क्राइम ब्रांच की टीमें कार की तलाश में जुट गई कार की लास्ट लोकेशन सेक्टर-2 मिली, घटना के 15 मिनट के अंदर टीमे घटनास्थल पर पहुंची और कार को सेक्टर 2 से बरामद किया। लुटेरों ने अपने घिरा देख कार को नोएडा सेक्टर 2 में छोड़ दी और फरार हो गए।

खासबात यह है की पुलिस ने कार को बरामद तो कर लिया , लेकिन बदमाशों को पकड़ने में असफल रही | फ़िलहाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है , साथ ही आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है , जिससे बदमाशों को पकड़ने में आसानी हो सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.