नोएडा में हिंदुस्तान की चौथी सनसेट राहगीरी का हुआ आयोजन , लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर-100 में शनिवार शाम सनसेट राहगीरी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डांस और म्यूजिक का तड़का लगा तो बच्चों ने खेलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।



नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि सेक्टर 100 में आयोजित हुए राहगीरी दिवस में करीब हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंच पर जुंबा इवेंट आकर्षण का केंद्र रहा।

रंगबिरंगी जलती-बुझती लाइटों के बीच युवा कदम जमकर थिरके। एक्टिविटी जोन में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं में रंग भरे तो युवाओं ने स्केटिग के करतब भी दिखाए। पहली बार लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। जिससे लोगों ने जमकर अपनी फोटो खिंचवाई। सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

राहगीरी दिवस के मौके पर लोगो ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे शहर में होने चाहिए , इस तरह के कार्यक्रम से स्वास्थ्य व आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है |

साथ ही उनका कहना है की इस राहगीरी कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाना पड़ता था , लेकिन अब ये नोएडा में हो रहा है , जिसको लेकर लोगों में काफी ख़ुशी है | ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए , जिससे लोगों का स्वास्थ्य के साथ उनका मनोरंजन भी होता रहे |

वही दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 100 सेंचुरी अपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन यादव का कहना है की नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बहुत बड़ी पहल की जा रही है | हिंदुस्तान की चौथी बार सनसेट राहगीरी सेक्टर 100 में की गई है , वही आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया | साथ ही इस कार्यक्रम की लोग बहुत ज्यादा तारीफ की है | सभी यह कहना है की सनसेट राहगीरी इस सेक्टर में फिर से होनी चाहिए |

तस्वीरों में आप देख सकते है की किस तरह इस सनसेट राहगीरी में लोग किस तरिके से लुफ्त उठा रहे है | खासबात यह है की इस सनसेट राहगीरी में बच्चों , युवाओं समेत बुजर्ग भी बहुत ज्यादा मस्ती कर रहे है |

वही शाम 5:30 से रात 9:30 बजे तक इस आयोजन में लोगों के लिए डांस के अलावा स्पोर्ट्स, पेंटिंग व अन्य तरह के विकल्प रहे । अगर शहर में शाम का नजारा देखना हो तो राहगीरी में आप भी शामिल हो सकते हैं। परिवार और बच्चों के साथ पूरे मोहल्ले के सामने मस्ती का मौका इस खास आयोजन में लोगों के मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.