नोएडा एसटीएफ ने मुढभेड़ के दौरान दो इनामी शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
ROHIT SHARMA / JITENDER PAL
नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ टीम ने मुढ़भेड़ में रणदीप भाटी गैंग के दो इनामी शार्प शूटरो को बाईपास तिराहा धूममानिकपुर से गिरफ्तार किया गया है ।
आपको बता दे की थानाध्यक्ष बादलपुर विनय कुमार मय पुलिस बल व निरीक्षक सचिन कुमार एसटीएफ नोएड़ा अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे । मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ ही देर में रणदीप भाटी गैंग के दो इनामी शार्प शूटर सिकन्द्रबाद की तरफ से दादरी बाईपास रोड़ से आने वाले है , जो धूममानिकपुर तिराहा से होकर निकलेंगे , जिनके पास एक होंड़ा सिटी गाड़ी भी है ।
इस सूचना पर पुलिस टीम धूममानिकपुर तिराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगी । थोड़ी ही देर में सिकन्द्रबाद की तरफ से एक होंड़ा सिटी कार आती हुई दिखाई दी , जिसे मुखबिर ने इशारे से बताया कि यही वह गाड़ी जिसमें बदमाश है ।
वही पुलिस द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया परन्तु चालक द्वारा गाड़ी की स्पीड़ बढ़ा दी । परन्तु ट्रैफिक के कारण अनियन्त्रित होकर गाड़ी रूक गयी , साथ ही बदमाशों ने अपने आपको घिरा देख पुलिस और एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी | जिसकी जवाबी में एसटीएफ की टीम ने बदमाशों पर फायरिंग की , थोड़ी देर बाद एसटीएफ की टीम ने दोनों इनामी शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया |
वही दूसरी तरफ इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है की अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसटीएफ टीम ने मुढ़भेड़ में रणदीप भाटी गैंग के दो इनामी शार्प शूटरो को बाईपास तिराहा धूममानिकपुर से गिरफ्तार किया गया है । जिनका नाम भगतसिंह पुत्र श्यौराज सिंह , गौरव पुत्र करतार सिंह है , इसमें से एक आरोपी पर दस हज़ार का ईनाम घोषित है , जिसका नाम भगतसिंह है |
साथ ही उनका कहना है इन दोनों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है | ये दो इनामी शार्प शूटर रणदीप भाटी गैंग के सदस्य है , इन दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला की ये गौतमबुद्ध नगर में किसी घटना को अंजाम देने वाले थे |