एनडीएमसी मुख्यालय की बिल्डिंग में सेकंड फ्लोर पर लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :
दिल्ली एनसीआर में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ऐसी ही एक घटना आज शाम देखने को मिली। दरअसल दिल्ली के पालिका केंद्र स्थित एनडीएमसी मुख्यालय की बिल्डिंग में सेकंड फ्लोर पर आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
डिविजनल फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम करीब 6:36 पर एनडीएमसी ऑफिस से कॉल आई कि यहां पर आग लग गई है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने से सेकंड फ्लोर पर रखे कुछ उपकरण जलकर राख हो गए । गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी लोग सही सलामत हैं।
हालांकि आग बुझाते समय एक दमकल कर्मी घायल हो गया। अभी तक बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आज शनिवार होने के कारण एनडीएमसी के मुख्यालय में लोगों की आवाजाही कम रही। जिसकी वजह से वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे और इसी कारण कोई हताहत नहीं हुआ।