दिल्ली के शास्त्री भवन में फिर से लगी आग, समय रहते पा लिया गया काबू

Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

Galgotias Ad

दिल्ली एनसीआर में जिस तरह गर्मी का तापमान बढ़ता ही जा रहा है , तो वही दूसरी तरफ आग लगने की रोजाना खबर आ रही है । आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली की डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित शास्त्री भवन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर दमकल की 4-5 गाड़ियां पहुंची।  



बताया जा रहा है कि आग शास्त्री भवन के ग्राउंड फ्लोर पर रखे ऐसी में लगी थी। खासबात यह है कि राजपथ इलाके में स्थित शास्त्रीय भवन में पेट्रोलियम, सूचना एवं प्रसारण समेत कई अहम मंत्रालयों के दफ्तर हैं ।

इससे पहले भी शास्त्री भवन में आग लगने की छुटपुट घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दमकल कर्मियों के अनुसार इमारत की डी-विंग की ऊपरी मंजिल में आग लगी थी. वहां पुराने फर्नीचर रखे हुए थे। ब्यूटेन गैस के अत्यधिक गर्म होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है , फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।  

वही इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग की सूचना मिली थी , सूचना मिलते ही मौके पर 4 से 5 दमकल की गाड़ियां पहुँच गई थी । आग पर काबू पा लिया गया है , जाँच की जा रही है आखिर किस वजह से ये आग लगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.