जीएनआईओटी पूल कैंपस में TCS में मिली 175 छात्रों को नौकरी.

ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में 15 जून 2019 को हुए पूल कैंपस में साफ्टवेयर डेवलपमेंट की भारत की सबसे बड़ी MNC कंपनी TCS ने 175 छात्रों का चयन किया। इस पूल कैंपस ड्राइव में 50 से अधिक कालेजों के लगभग 1200 छात्र चयन के लिए उपस्थित हुए थे।

इस सत्र में कालेज के 17 छात्रों के TCS में चयन सहित कुल 603 छात्रों का चयन हुआ।
इसके अलावा इन नामी कंपनियों में छात्रों का चयन हुआ: Cognizent-18, Capgemini-5, UHG-5, NTT DATA-4, WIPRO-8, OPPO-41, ACC-12 सहित 603 छात्रों को आफर लेटर वितरित किये गये। छात्रों के चेहरे प्रशन्नता से खिले हुए थे।

कालेज के हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट रोहित पांडेय ने सभी कंपनी एचआर प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। तथा कालेज के वाइस चेयरमैन राजेश गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। अभी भी कालेज में नियमित रुप से छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के आने का क्रम जारी है तथा पहले से प्लेस्ड छात्रों को हायर पैकेज पर और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.