तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में ब्यूटी से जुडी जानकारी लेने के लिए लगी रही लोगों की भीड़

Rohit Sharma / Lokesh Goswami

तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में ब्यूटी से जुडी जानकारी लेने के लिए लगी रही लोगों की भीड़  नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में स्टाल नम्बर डी 5 और डी 6 पर आने वाले विज़िटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां एल्पस ब्यूटी क्लीनिक और एकेडमी की फाउंडर और मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भारती तनेजा तथा परमानेंट मेकअप स्पेशलिस्ट गुंजन




तनेजा गौड़ से फ्री कंसल्टेशन लेने वालों को मेकअप से जुडी बारीकियों की नॉलेज तो मिल ही रही है।

साथ ही साथ बी टी प्रोडक्ट्स पर हैवी डिस्काउंट्स भी मिल रहा है। ब्राइडल मेकअप पर डिस्काउंट की भी सुविधा मिलने से यहाँ विजिट करने वालों को भी विभिन्न प्रकार के बेनिफिट मिल रहे हैं। ब्यूटी वर्ल्ड से जुड़े लोगो के लिए यह एक उत्साहजनक खबर है कि इन तीनो दिन डॉक्टर भारती तनेजा खुद शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक ब्यूटी से जुडी जानकारियां देने के लिए उपस्थित रहेंगी।

इस दौरान एल्पस ब्यूटी क्लीनिक और एकेडमी की फाउंडर और मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भारती तनेजा तथा परमानेंट मेकअप स्पेशलिस्ट गुंजन तनेजा गौड़ से फ्री कंसल्टेशन लेने वालों को मेकअप से जुडी बारीकियों मिल रही हैं। स्टाल पर पूरे दिन लोगों की आवाजाही लगी रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.