उत्कृष्ट कार्य के लिये नोयडा पुलिसकर्मियों होंगे सम्मानित, सीओ श्वेताभ, पीयूष को मिलेगा डीजीपी से सम्मान
Abhishek Sharma
Greater Noida (13/08/19) : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह 15 अगस्त के मौके पर प्रदेश के उत्कृष्ट कार्यशैली वाले कर्मियों को सम्मानित करेंगे।
यूपी पुलिस के अच्छे कार्यों को देखते हुए डीजीपी ने 15 अगस्त के अवसर पर 116 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों में उन को शामिल किया गया है, जिन्होंने हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपना लोहा मनवाया है।
गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अफसर व कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार भी उत्साहवर्धन के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश को गोल्ड मेडल दिया जाना है।
वहीं जिला गौतम बुध नगर के 13 पुलिस कर्मी ऐसे हैं जिन्हें 15 अगस्त के मौके पर डीजीपी ओपी सिंह द्वारा उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इन पुलिसकर्मियों में सीओ श्वेताभ पांडे व पीयूष कुमार सिंह भी शामिल हैं। जिन्होंने गौतम बुध नगर में अपने कार्यकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा स्टार दो टीम के प्रभारी दिनेश सिंह यादव को प्लैटिनम पदक दिया जाएगा। वहीं ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना के उप निरीक्षक पटनीश कुमार को भी प्लैटिनम पदक दिया जाना है। ग्रेटर नोएडा की सीओ प्रथम तनु उपाध्याय को भी सिल्वर पदक प्रदान किया जाना है।
वही दादरी थाना निरीक्षक नीरज मलिक, स्वाट टीम वन के उपनिरीक्षक रामफल सिंह, स्टार टीम दो के उपनिरीक्षक यतेंद्र कुमार यादव, स्वाट टीम 2 के उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार, स्टार टीम वन के उप निरीक्षक विकास शर्मा, थाना सेक्टर 39 के कॉन्स्टेबल विनय कुमार, स्वाट टीम वन के कांस्टेबल उज़ैर रिजवी, स्वाट टीम दो के कांस्टेबल आदिल जैदी को भी सिल्वर पदक देकर सम्मानित किया जाना है।